ईशान कॉलेज के छात्रों ने नरौरा एटोमिक पॉवर स्टेशन का औधोगिक भ्रमण किया

मथुरा - ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने एक दिवसीय नरौरा एटोमिक पॉवर स्टेशन, नरौरा अलीगढ़ का औधोगिक भ्रमण किया|

ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने नरौरा एटोमिक पॉवर स्टेशन का एक दिवसीय औधोगिक भ्रमण किया| इस औधोगिक भ्रमण में Computer Science, Civil, Mechanical, Electrical Engineering के छात्र मौजूद रहे|
छात्रों ने सम्पूर्ण Plant का भ्रमण किया तथा नाभकीय ऊर्जा से बिजली उत्पादन की प्रक्रिया को समझा| Computer Science विभाग की छात्रा अलीशा चौधरी ने ईशान इंजीनियरिंग कॉलेज की विशेषताओं को Plant में मौजूद विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत किया| छात्रों ने एटोमिक पॉवर स्टेशन की बारीकियों को समझा तथा सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा की द्रष्टि से Plant को कैसे संचालित किया जाता है इसे विशेषज्ञों से सीखा|
भ्रमण के दौरान ईशान इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ० पंकज शर्मा मौजूद रहे तथा उन्होंने लगातार छात्रों का उत्साहवर्धन किया| इसके साथ ही Civil के विभागाध्यक्ष ई० गणेश सिंह, Mechanical विभाग से डॉ० एस.के. राय, तथा Training officer ई० विनीत अरोरा, Electrical विभाग से ई० अनुराधा गुप्ता भ्रमण के दौरान मौजूद रहीं| अन्त में ई० विनीत अरोरा ने Plant में मौजूद विशेषज्ञों को धन्यवाद ज्ञापन दिया|
इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन श्री सक्षम अग्रवाल मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती मंजरी अग्रवाल, रजिस्ट्रार एस. के. सिंह, डीन अकेडेमिक राजीव विश्कर्मा ,डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. शैलेंद्र गौतम, डीन रिसर्च डा फ़ाइज़ अली शाह एव सभी विभागाध्यक्षों ने छात्रों को शुभकामनाएं दी ।