पीलीभीत में दहेज की मांग के चलते आज फिर एक विवाहिता का ससुरालियों ने फांसी लगाकर किया कत्ल,जहानाबाद पुलिस ने शिकायत पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

पीलीभीत में दहेज की मांग के चलते आज फिर एक विवाहिता का ससुरालियों ने फांसी लगाकर किया कत्ल।पुलिस ने शिकायत पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत में आज फिर एक विवाहिता दहेज की आग में भेंट चढ़ गई है।जी हां विवाहिता को फांसी लगाकर उसके ससुराल वालों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी है। वही मायके पक्ष के लोगों के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।मृतक विवाहिता के भाई तस्लीम की ओर से पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर पूरी घटना से अवगत करा दें,यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मुरसेना बख्श में रुबिना पत्नि अशरफ खाँ नि0 ग्राम मुढसेना वक्श थाना जहानाबाद पीलीभीत का अज्ञात कारणों के चलते संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका हुआ शव मिलने की सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहानाबाद पुलिस ने मृतक विवाहिता के शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस पीलीभीत भेज दिया है।मृतक विवाहिता के भाई तस्लीम की ओर से थाना जहानाबाद पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मुरसेना बख्श निवासी अशरफ खान पुत्र इदरीश खान के साथ 2020 में अपनी बहन रुबीना का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ किया था।रुबीना के ससुराल वाले दिए गए दान दहेज से खुश नहीं थे तथा लगातार और दहेज की मांग कर रहे थे।दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन को मारपीट कर उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था।मेरी बहन के दो मासूम बच्चे हैं जिसमें एक बच्चा हमारे पास ही 2 साल से रह रहा है एवं एक सात माह का मासूम बच्चा अभी लापता है।दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन रुबीना की हत्या उसके पति के अलावा घर के अन्य परिजनों ने कर दी है।थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा मृतक रुबीना के भाई तस्लीम के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।पूरे प्रकरण पर कोतवाल जहानाबाद मुकेश शुक्ला के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है।एक महिला का फांसी के फंदे पर शव लटके होने की सूचना ग्राम प्रधान के द्वारा दी गई थी,सूचना पर मय फोर्स के घटना स्थल पहुचाँ,वहीं मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया व नायब तहसीलदार अमरिया पीलीभीत भी मौके पर पहुचे।मृतका रुविना के शव का पंचायतनामा भर,शव पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी हाउस पीलीभीत भेजा गया है तथा घटना के सम्बन्ध में मृतका के भाई तस्लीम पुत्र मोसम खाँ नि0 मिर्जापुर पचदौरा कलाँ थाना भोजीपुरा बरेली की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 246/24 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के अंतर्गत पति अशरफ खाँ पुत्र इदरीश खान,ससुर इदरीश का पुत्र ना मालूम,सास नूरबी पत्नी इदरीश खान,ननद रेशमीन पुत्री इदरीस खान निवासी गण ग्राम मुडसेना बक्स थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत था रुखसार पत्नी गुड्डू निवासी घनघोरी थाना भोजीपुरा जनपद बरेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।विधि कार्रवाई जारी है।