कमिश्नर एवं डीआईजी महोदय द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल सीआईसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा श्री अजय कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निर्भीक संपन्न कराए जाने को लेकर आज चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में पहुंचकर 236- चित्रकूट एवं 237- मानिकपुर विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के रवानगी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से पोलिंग पार्टी के रवानगी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और पोलिंग पार्टियों के रवानगी का निरीक्षण भी किया तथा पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी की। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक लगातार भ्रमण करते हुए मतदान कार्मिकों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया,अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चन्द्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी श्री सौरभ यादव, मऊ श्री राकेश कुमार पाठक, राजापुर श्री प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर श्री पंकज वर्मा, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री आर के त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।