सतचंडी महायज्ञ के सातवे दिन राम-भरत मिलाप का हुआ संवाद

(देवरिया)� जनपद के सुरौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिसवा पांडे ब्रह्म स्थान बलदेव बाबा के स्थान पर चल रहे सब सतचंडी महायज्ञ का सातवां दिन भोजपुरी कथा ब्यास वीरेंद्र तिवारी जी राम भरत मिलन संवाद बहुत सुंदर तरह से दर्शन को बतायाऔर उनके सभी चरित्र का अपने जीवन में उतारने के लिए लोगों से कहा, �भरत अपने तीनो माताओं का आशीर्वाद लेकर �भगवान श्री राम से मिलने और वापस लाने के �लिए अपनी सेना के साथ जंगल में चल दिए जैसे ही भरत अपने भाई श्री राम को देखते हैं उनको दंडवत प्रणाम करते हैं और आंखों अविरल अनुधारा आंसू बहने लगता है श्री राम ने अपने भाई �से आने का कारण पूछा तो श्री राम भगवान में भरत जी को वापस अयोध्या जाने को कहा भरत जी दुखी मन से अयोध्या वापस चले आते हैं लोगों को बताया भाई भाई का प्रेम क्या होता है आज थोड़ा सा स्वार्थ के लिए के भाई भाई का जान लेने पर उतारू हो जाता है सब लोगों से अपील किया भरत जैसा भाई बनने का कोशिश करें इस अवसर पर विधायक �शलभ मणि त्रिपाठी, पंडित नित्यानंद पांडे, पूर्व प्रधान सनत पांडे ,पूर्व प्रधान अत्रय पांडे साधु, वीरेंद्र पांडे, कृष्ण मोहन पांडे, मृत्युंजय मद्धेशिया, बी डी सी राकेश कनौजिया, गिरीश पांडे, पहलाद विश्वकर्मा, संतोष पांडे , पंकज विश्वकर्मा, सोनू पांडे, पदम् देव पांडे, अमरनाथ पांडे , रमाशंकर पांडे, वंशराज पांडे, विपिन तिवारी, पूरे ग्राम सभा के सभी लोग यज्ञ में प्रतिभागी बने �।