लम्पी बिमारी के उपचार में 5 एमवीयू 1962 की सेवाएं निरन्तर देने का निर्देश 

देवरिया। जनपद के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अरविन्द कुमार वैश्य ने जानकारी दी है कि देवरिया में लम्पी बिमारी के आपात स्थिति को देखते हुए मोबाइल वेटनरी यूनिट ( एम.वी.यू ) की 5 वाहन की सेवाएं 1962 नंबर से अग्रिम आदेश तक आपातकालीन सेवाएं निरन्तर देंगी। इस आशय का निर्देश प्रमुख सचिव पशुधन एवं निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग द्वारा दिया गया है। भाटपाररानी के उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.सुशील कुमार ने बताया कि तहसील में 1962 एमवीयू के पशु चिकित्सक डॉ.पारसनाथ एवं उनके स्टाफ द्वारा लगातार लम्पी बिमारी से संक्रमित पशुओं का उपचार एवं दवा वितरण के साथ ही पशुपालकों को बिमारी से बचाव हेतु साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा निरंतर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। विकास खंड बनकटा में पशुधन प्रसार अधिकारी पंकज शाही के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम द्वारा भी टीकाकरण एवं पशुओं का उपचार तथा दवा वितरण का कार्य किया जा रहा है।