साहू समाज से रिदिमा साहू ने 10 वी में 91.03 अंक ला कर माता पिता का बढ़ाया मान सम्मान 

बैकुंठपुर। कोरिया जिला की निवासी रिदिमा साहू ने 10 वी में 91.03 प्रतिशत ला कर घर का बढ़ाया मान सम्मान ,आपको बता दे रिदिमा साहू ग्राम पंचायत ओडगी डामरपारा की निवासी है जिसके माता पिता खेती किसानी का कार्य कर जीवन यापन कर रहे है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में विभिन्न जिलों में स्वामी अमानंद हिंदी ,इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की गई है जिसका अच्छा खासा लोगो के जीवन में देखने को मिला जहां से कई छात्र छात्राओं ने अपनी पढ़ाई कर अच्छे अंक ला कर जिले का नाम रौशन किया है आज हर माता पिता अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए स्वामी अमानंद स्कूल में दाखिला कराना चाह रहे है रिदिमा साहू से जब बात की गई तो बताया कि मेरे अच्छे अंक का श्रेय मेरी बड़ी बहन व माता पिता ,गुरुजी को जाता है जिनके मार्ग दर्शन से, मैं अच्छे अंकों से पास हुई हूं आगे भी मैं इसी प्रकार से महंनत कर और भी अच्छे अंक लाने का प्रयास करूंगी।