अवधकेसरी सेना ने वृद्धा आश्रम में वृद्धि जनों को अंगवस्त्र प्रदान करके वृद्धि जनों को भोजन

संवाददाता संतोष कोहली

गोंडा । रविवार को अवधकेसरी सेना कार्यालय गोंडा पर मीटिंग सफल संपन्न हुई जिसमें संगठन को मजबूत बनाने और संगठन का विस्तार करने और कोष मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई उसके बाद संगठन के सभी पदाधिकारी जिलाअध्यक्ष श्री धनंजय सिंह के अगुवाई में वृद्धा आश्रम पहुचें
जहां पर उपस्थित वृद्धजनों को भोजन कराया गया और सभी वृद्धजनों को अंगवस्त्र प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में अवध केसरी सेना के प्रमुख पदाधिकारी जैसे राष्ट्रीय संरक्षक श्री राम नरेश पाण्डेय, श्री अलोक सिन्हा, सेना प्रमुख श्री नीरज सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, महामंत्री श्री नील ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री अमित मिश्रा, सलहाकार श्री प्रवीण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज उपाध्यय, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अखंड सिंह, प्रदेश प्रभारी श्री अमित शुक्ला, अमर पाल सिंह मोनू, मोहित मिश्रा, सुनील यादव, बालमुकुद तिवारी, प्रवीन सिंह, प्रदीप चौबे, राहुल मिश्रा, सरवन मिश्र, बंशी लाल, राम देव, संजय मिश्रा, रितेश तिवारी, श्री मिश्रा, कृष्ण कुमार वर्मा, अवधेश कुमार मिश्रा, सुरेश प्रताप सिंह, समय कुमार शर्मा, शौरभ भटनागर, विवेक अज्ञानी, पंकज पाण्डेय, दीपक गिरी, सहित सैकड़ो अवधकेसरी सैनिक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि वास्तविक जीवन और जीवन दर्शन भी है कि आप खुद के बजाय शोषित, पीड़ित और वंचित के कितने काम आते हैं। हम आप जब इस प्रकार का सेवा का भाव अपने अंदर लाते हैं तो हम न सिर्फ प्रकृति के अनुपम रचना के रूप में अपनी सार्थकता को सिद्ध कर रहे होते हैं अपितु आने वाली पीढ़ी के लिए भी अनुकरणीय बन रहे होते हैं। हम सभी ऐसे ही नेकी के पथ पर चलते रहें।