हरदोई पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और विपक्ष पर साधा निशाना, बोली- गलत नीतियों के कारण कांग्रेस सत्ता से हुई बाहर, अगर यह चुनाव फेयर हुआ तो बीजेपी भी सत्ता में नहीं आने वाली

हरदोई के माधौगंज पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने सरकार और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि मुस्लिम व अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोगों की हालत बेहद खराब है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ वर्षों से केंद्र में अधिकांश राज्यों में बीजेपी आरएसएस की सरकारों के चलते इनका विकास और उत्थान होना भी काफी हद तक बंद हो गया है। हिंदुत्व की आड़ में हो रही जुल्म ज्यादती भी काफी हद तक बढ़ चुकी है। बसपा के सत्ता में आने पर इन सभी गलत कार्यों को रोका जाएगा।

हरदोई के माधौगंज पहुंची मायावती ने भाजपा सरकार और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से केंद्र व राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन इनकी गलत नीतियों और गलत प्रणाली की वजह से ही केंद्र और राज्य सरकार से इन्हे सत्ता से बाहर होना पड़ा है। यही हाल भारतीय जनता पार्टी का भी है, जो केंद्र सरकार और ज्यादातर राज्य में सत्ता पर काबिज हो गई है। लेकिन इनकी जातिवादी और गलत नीतियों के चलते अब ऐसा लगता है कि अब इस बार यह पार्टी भी केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस आने वाली नहीं है। अगर यह चुनाव फेयर होता है और वोटिंग मशीन में कोई हेर फेर नहीं होता है तो इनकी गारंटी या चुनावी वादे काम में आने वाले नहीं है। भाजपा ने जो हवा हवाई दावे और वादे किए उसमें से एक चौथाई काम भी नहीं किया है। सिर्फ पूंजी पत्तियों और धन्ना सेठों को मालामाल करने का काम बीजेपी ने किया है।

कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी जातिवादी और सांप्रदायिक सोच के चलते पूरे देश में सर्व समाज खासकर दलित पिछड़े वर्गों मुस्लिम एवं अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोगों को पूर्ण रूप से विकास का उत्थान नहीं हुआ है। पूरे देश में दलितों आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्ग के अधूरा पड़ा कोटा भी अभी तक भरा नहीं गया है। सरकारी नौकरियों में दलितों का पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया है। प्राइवेट सेक्टर में ज्यादातर काम दे दिया गया है और प्राइवेट सेक्टर में किसी भी आरक्षण को लागू नहीं किया गया है। हिंदू में अपर कास्ट की भी हालत बहुत बेहतर नहीं है। जब से यूपी में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से पूरे यूपी में अपर का समाज ब्राह्मण समाज का काफी शोषण हुआ उत्पीड़न हुआ है। हर स्तर पर ब्राह्मण समाज का शोषण हुआ उत्पीड़न हुआ है। यह बात भी किसी से छुपी नहीं है, इनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश की आर्थिक व्यवस्था पर काफी गलत प्रभाव पड़ा है। जिससे छोटे एवं मध्यम वर्गीय परिवार भी काफी दुखी है।

देश की सीमाएं भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है, यह भी बहुत चिंता की बात हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हम अपना घोषणा पत्र नहीं लाते जनता के लिए काम करके दिखाते है। अन्य पार्टियां घोषणा पत्र में तमाम वादे करती है लेकिन में सत्ता में आने के बाद उनको पूरा नहीं करती हैं। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह से हरदोई लोकसभा से बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर और मिश्रिख लोकसभा से बसपा प्रत्याशी बीआर अहिरवार को जिताने की अपील की हैं।