मुराद पूरी हुई तो पुलिस ने बटौरा हनुमान मंदिर पर किया भंडारा, हजारों लोगो ने चखा प्रसाद

संवाददाता संतोष कोहली

बालपुर /गोंडा।विकास खंड हलधरमऊ के प्राचीन हनुमान मंदिर बटौरा बाबा के स्थान पर मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह के अगुवाई में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिससे पुलिस के जवानों ने आए हुए श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान सेवा कार्य में लगे रहे। बालपुर चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र की एक बड़ी घटना के खुलासे के लिए हम लोग हनुमान जी के शरण में आकर मन्नत मांगी गई थी। जो दूसरे दिन ही सफलता मिल गई थी। इस लिए भंडारे का आयोजन किया गया है। इस दौरान मंदिर के प्रबंधक मोहित महाराज, खुशीराम दूबे, विजय कुमार, अनिल कुमार, अमर नाथ ओझा प्रधान, शीतला शर्मा सहित अन्य लोग सेवा में लगे हुए थे।