हरदोई पहुंचे सीएम योगी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, बोले- एक तरफ राम की सत्ता पर ईश्वरीय सत्ता रखने वाली भारतीय जनता पार्टी, दूसरी तरफ राम का द्रोह करने वाले रामद्रोही है

हरदोई। शाहाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडी गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन भ्रष्टाचार के लिए बना है। कांग्रेस की प्रवक्ता राम मंदिर के दर्शन करने चली गई तो पार्टी ने उन पर कार्रवाई की है। अब आप सोचो इन कांग्रेसियों की मति मारी गई है, भगवान का विरोध कर रहे हैं। बहन और भाइयों हरदोई हम सबके लिए एक मानक है और इस बात का मानक है कि सृष्टि के प्रारंभ से ही इस सृष्टि में दो प्रकार के मानव रहते आए हैं एक जीव है जो श्री हरि विष्णु के विरोधी हैं इसलिए सत्ता का विरोध करते हैं और दूसरे में मानव है जो श्री हरि ईश्वरीय सत्ता के स्नेही है और हरदोई वासी तो यह साक्षात भगवान विष्णु के स्नेही माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग दलित,ओबीसी और अल्पसंख्यकों की बात करते है, लेकिन हम 140 करोड़ देशवासियों के लिए काम करते है।

हरदोई के शाहाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 65 वर्षों तक देश को ठगा है लेकिन हमने बिना भेदभाव के 140 करोड़ देशवासियों के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। फिर संबोधन में कहा कि बहन और भाइयों हरदोई हम सबके लिए एक मानक है और इस बात का मानक है कि सृष्टि के प्रारंभ से ही इस सृष्टि में दो प्रकार के मानव रहते आए हैं एक जीव है जो श्री हरि विष्णु के विरोधी हैं इसलिए सत्ता का विरोध करते हैं और दूसरे में मानव है जो श्री हरि ईश्वरीय सत्ता के स्नेही है और हरदोई वासी तो यह साक्षात भगवान विष्णु के स्नेही माने जाते है। इसलिए जो कार्य सृष्टि के प्रारंभ से चला आ रहा है,वही तो आज भी हो रहा है। देश के अंदर एक तरफ भगवान श्री कृष्ण की अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भक्त हैं और दूसरी तरफ राम द्रोही है। आज आपने देखा होगा कांग्रेस ने अपने एक प्रवक्ता के खिलाफ इसलिए कार्रवाई कर दी क्योंकि उनके प्रवक्ता अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए गई थी। अब आप सोचो इन कांग्रेसियों की मति मारी गई है, भगवान का विरोध कर रहे है और एक तरफ राम की सत्ता पर ईश्वरीय सत्ता पर विश्वास करने वाली भारतीय जनता पार्टी और दूसरी तरफ राम का द्रोह करने वाले की दुर्गति हमेशा तय है। लोकसभा का चुनाव 2024 इस बात का साक्षी एक बार फिर से बनने जा रहा है। पूरे देश के अंदर दो चरणों का चुनाव संपन्न हो गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी 185 सीटे जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में हमने बदलते हुए भारत को देखा है एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं जो भारत दुनिया के अंदर सम्मान प्राप्त कर रहा है। जिस भारत की सीमाएं सुरक्षित है जिस भारत में आतंकवाद और नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो चुका है और जिस भारत ने विकास के नित्य नए प्रतिमान स्थापित किया हैं। आईटी,आईआईटी,बोर्ड क्लास यूनिवर्सिटी,एक जिला एक प्रोडक्ट के माध्यम से स्थानीय कार्यक्रमों को सम्मान देने का कार्य हो रहा है। आपके हरदोई में मेडिकल कॉलेज,गंगा एक्सप्रेस वे भी यहीं से होकर जा रही है। गंगा एक्सप्रेसवे जाने का मतलब अगर हरदोई से आपको दिल्ली जाना होगा तो मात्र 4 घंटे में आप गंगा एक्सप्रेसवे से दिल्ली पहुंच जाएंगे और प्रयागराज दो घंटे में पहुंच जाएंगे, क्लस्टर और उद्योग स्थापित होंगे। लाखों युवाओं को नौकरी और रोजगार की सुविधा प्राप्त होगी। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकार के समय गरीब भूखा मरता था। आज 80 करोड लोग फ्री में राशन की सुविधा प्राप्त कर रहे है। मोदी सरकार में शौचालय, महिलाओं को फ्री सिलेंडर, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड के जरिए फ्री इलाज हो रहा है। पहले की सरकार में तय होता था कि कब्रिस्तान के लिए पैसा आएगा श्मशान घाट के लिए नहीं आएगा, लेकिन अब सब के लिए पैसा आएगा। हमें विकसित भारत बनाना है विकसित भारत किसके लिए आपके लिए इन युवाओं के लिए आने वाली पीढ़ी के लिए। 25 साल के बाद आने वाली पीढ़ी सफल जीवन व्यतीत कर सके कोई गरीब ना रहे कोई कमजोर ना रहे। इस प्रकार का भारत होना चाहिए और उस प्रकार के भारत के लिए मोदी जरूरी है। इसीलिए हम लोग विकसित भारत के लिए आए है। आज आपका समर्थन और आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश रावत के लिए मांगने आए है। 13 मई को होने वाले चुनाव में कमल के चुनाव चिन्ह पर वोट देकर जयप्रकाश रावत को भारी बहुमत से विजई बनाकर भेजे। जिससे हम भी विकसित भारत के संकल्प अभियान में भाग ले सके। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल, अशोक वाजपेई, मंत्री नितिन अग्रवाल, मंत्री रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा समेत पार्टी के सभी विधायक व ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे।