जिलाधिकारी ने सेसा शिवपुर में बने बूथ का किया निरीक्षण

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्विघ्न, सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने 237- विधानसभा मऊ-मानिकपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सेसा शिवपुर का औचक निरीक्षण कर �ग्राम वासियों से आने वाले लोकसभा के निर्वाचन के दौरान मतदान तिथि 20 मई 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। �उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ को निर्देश दिए की बूथ पर मतदान के दिन छाया पानी आदि सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराए । उन्होंने बूथ लेवल ऑफीसर से 85 प्लस मतदाता, मृतक मतदाता, दिव्यांग मतदाता, महिला, पुरुष मतदाता एवं नए मतदाता के संबंध में जानकारी की। और कहां की मतदाता पर्ची प्रत्येक घर-घर में शत प्रतिशत बंटना चाहिए ताकि लोग अधिक से अधिक मतदान कर सके।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ श्री राकेश कुमार पाठक �तहसीलदार मऊ श्री विजय यादव, खंड विकास अधिकारी मऊ श्री राम जी मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ श्री बी के गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी मऊ, थानाध्यक्ष मऊ श्री अजीत कुमार पांडेय �सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।