कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर मतदान दलों को किया रवाना

बैकुण्ठपुर। तृतीय चरण के लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले में 7 मई 2024 को मतदान होना है। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने 85 वर्ष व उससे अधिक उम्र के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। बता दें बैकुण्ठपुर एवं सोनहत (आंशिक) के लिए 17 रूट के माध्यम से मतदान दलों द्वारा घर-घर पहुंचकर बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बैकुण्ठपुर एवं सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत 85 वर्ष व उससे अधिक उम्र के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दलों द्वारा उनकी सहमति के आधार पर घर-घर पहुंच कर मतदान कराया जा रहा है। बैकुण्ठपुर विकासखंड में 85 वर्ष या अधिक उम्र के 60 मतदाता हैं तथा 67 मतदाता दिव्यांग है। वहीं सोनहत विकासखण्ड के तहत 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 18 है।