पीलीभीत में अमरिया के अंटा गोटिया गांव में पड़ोस में रहने वाले तुलसीराम पुत्र तोताराम के घर के पास घूरे में जल रही आग की चिंगारी से पड़ोसी भगवान दास के घर में लगी भीषण आग,आग से तीन इंजन जलकर बने

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पड़ोस में रहने वाले तुलसीराम पुत्र तोताराम के घर के पास घूरे में जल रही आग की चिंगारी से पड़ोस के घर में लगी भीषण आग।

आग से घर में रखे तीन इंजन जलकर बने लोहा।

घर में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी जलकर हुई खाक।

आग बुझाने में गेंदन लाल मौर्य बुरी तरह झुलसे।

इंजन के फटने से टिनका पुत्र जानकी गंभीर रूप से जलकर हुआ घायल,

वहीं बंटू पुत्र महेंद्र,कौशल पुत्र कुंवरसेन,दुर्गा प्रसाद पुत्र रामचरण,भरतपाल पुत्र वेद प्रकाश,मीना पुत्री रमेश भी आग से जलकर हुए घायल।

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है पड़ोसी तुलसीराम पुत्र तोताराम के द्वारा अपने धूरे में आग फेंकने से,घर में आग लगना बताया है।

अमरिया पुलिस से की लिखित रूप से शिकायत।

यूपी में जनपद पीलीभीत की तहसील तथा विकास खंड अमरिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरा दुनबा के राजस्व ग्राम अंटा गोटिया का मामला।