ईको कार व बाइक की भिडंत में बाइक सवार चाचा की मौत,भतीजे सहित कई महिलाएं घायल

संकिसा फर्रुखाबाद।डीएल नम्बर की ईको कार व बाइक की भिडंत में बाइक सवार चाचा की मौत हो गई और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।ईको कार में सवार कुछ महिलाएं भी घायल हो गईं।नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर पेट्रोल पंप के सामने ईको कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा शिवनन्दन निवासी ग्राम शिवरई मठ कोतवाली कायमगंज की मौके पर ही मौत हो गई और भतीजा गुरदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।ईको में सवार कुछ महिलाएं भी घायल हो गई।घटना के बाद मौके पर ईको कार छोड़कर चालक भाग गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर पंहुच कर घायल गुरदीप को एम्बुलेंस व्दारा सीएचसी नवाबगंज भेज दिया।और घटना की जानकारी नवाबगंज थाना पुलिस को दी।ईको सवार घायल महिलाओं को परिजन उपचार हेतु किसी प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए।पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।सूचना पर परिजन अस्पताल पंहुचे और शव पर विलख विलख कर रोने चिल्लाने लगे।सोमवार शाम करीब 4:30 बजे ग्राम शिवरई मठ कोतवाली कायमगंज निवासी बाइक सवार चाचा शिवनन्दन व उनका भतीजा गुरदीप नवाबगंज से अचरा की तरफ जा रहे थे जब वह नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे थे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ईको कार से आमने-सामने भिडंत हो गई।जिससे बाइक सवार चाचा शिवनन्दन की मौके पर ही मौत हो गई।और भतीजा गुरदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।ईको कार में सवार कुछ महिलाएं भी घायल हो गईं।और कार चालक मौके से भाग गया।घटना की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने एम्बुलेंस व्दारा घायल गुरदीप को उपचार हेतु सीएचसी नवाबगंज भेज दिया।