दरोगा ने शादी का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ किया बलात्कार,मुकदमा दर्ज

संकिसा फर्रुखाबाद।फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर जनपद फर्रुखाबाद के एक थाने में तैनात महिला सिपाही ने दरोगा दीपक कुमार पुत्र बच्चू सिंह निवासी हाल पता पुलिस चौकी आवास विकास थाना कादरीगेट व दरोगा दीपक कुमार की माता नाम नामालूम एवं पिता बच्चू सिंह निवासी मथुरा के विरुद्ध धारा 376,509,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।महिला सिपाही द्वारा महिला थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि थाना नवाबगंज में नियुक्ति के दौरान दरोगा दीपक कुमार दिनांक 13 दिसंबर 2022 से लगातार मेरे साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा।नवाबगंज में तैनाती के दौरान दरोगा दीपक कुमार मुझे अलग-अलग जगहों पर दविस में राजस्थान व नोएडा भी ले गया तथा वहां पर भी मेरे साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये जब मेरे द्वारा शादी करने का दबाव बनाया गया तो दीपक के माता-पिता द्वारा मुझसे मिलकर शादी करने की बात को अलग-अलग समस्या बताते हुए टाला जा रहा है।मेरे द्वारा इस संबंध में पूर्व नवाबगंज थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा,वर्तमान थाना अध्यक्ष अमोद कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक कादरीगेट तथा नगर क्षेत्राधिकारी को जानकारी दी गई थी।जिनके द्वारा बुलाए जाने पर दरोगा दीपक कुमार ने मुझे शादी करने का झूठा आश्वासन दिया गया इस दौरान अपने माता-पिता की सह और सहमति से दरोगा दीपक कुमार द्वारा मुझसे लगातार शादी करने की बात कह कर मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया। फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर महिला थाना प्रभारी पूनम अवस्थी ने महिला सिपाही की तहरीर के आधार पर दरोगा दीपक कुमार और उनके माता-पिता के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी।