लीमाचौहान पुलिस की बडी कार्यवाही, 36 ग्राम अवैध स्मेक सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सारंगपुर लीमा चौहान -लोकभा चुनाव 2024 के मद्देनजर श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा द्वारा जिले में वाहन चैकिंग कर अवैध कार्य करने वालों अपराधियों की धडपकड़ के लिये संपूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तारतम्य में दिनांक 12.04.2024 को थाना प्रभारी अनिल राहोरिया पुलिस बल के साथ ग्राम लीमाचौहान पुलिया निपानिया जोड पर पर वाहन चैकिंग कर रहे थे, दौराने वाहन चैकिंग के संडावता से लीमाचौहान तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो व्?यक्ति आते हुये दिखे जिन्?हें पुलिस द्वारा हाथ देकर रोकने पर अचानक दोनो व्?यक्ति घबराने लगे एवं मोटर साइकिल को पीछे ती तरफ मोडने का प्रयास करने लगे जिन्?हें रोककर नाम पता पूछा तो सही नाम पता न बताते हुये कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे जो कि उपरोक्?त दोनो व्?यक्ति संदिग्?ध प्रतीत होने से दोनो से मोटर साइकिल क्रमांक MP39MS2941 के कागजात पूछे गये जो कि कागजात प्रस्?तुत नहीं किये जो दोनो व्?यक्ति अत्?याधिक घबराहट में कुछ भी बताने में समर्थ नहीं थे, पुलिस टीम द्वारा दोनो व्?यक्तियों से हिकमत अमली से नाम पता पूछा तो वाहन चलाने वाले व्?यक्ति ने अपना नाम प्रभुलाल पिता हीरालाल तंवर उम्र 42 साल निवासी ग्राम गुलखेडी थाना भोजपुर एवं पीछे बैठे व्?यक्ति ने अपना नाम भागीरथ पिता प्रेमसिंह तंवर उम्र 28 साल निवासी ग्राम किशनपुरा थाना माचलपुर होना बताये। दोनो संदिग्?ध व्?यक्ति भागीरथ तंवर एवं प्रभुलाल तंवर की क्रमश:तलाशी ली गयी जो कि भागीरथ तंवर के पेंट की दाहिने जेब से 19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्?मैक कीमती 1,90,000 रु मिली । एवं प्रभुलाल तंवर की कमीज की दाहिनी जेब से 17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्?मैक 1,70,000 मिली । कुल 36 ग्राम अवैध स्?मैक किमती 03 लाख 60 हजार व 01 मोटरसाकल किमती 50 हजार कुल किमती मशरूका कुल 04 लाख 10 हजार रूपयें को कब्?जा पुलिस लिया जाकर आरोपियान का कृत्?य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्?ट के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपियान को गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों के विरूध्?द धारा 8/21 एनडीपीएस एक्?ट के तहत अपराध पंजीबध्?द कर विवेचना में लिया गया।
उक्?त महत्?वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लीमाचौहान उनि अनिल राहोरिया व उनकी टीम सउनि अनिल सिसौदिया, सउनि संतोष मंडलोई, प्रआर जितेन्?द्र भिलाला, आर. राधारमण मीणा, आर. दीपक मेवाडा, आर. रवि मीणा, आर. दिवाकर वर्मा, आर. पंकज चौखटिया, सैनिक कैलाश राठौर विशेष एवं अहम योगदान रहा।