फिरोजाबाद मानबाधिकार सहायता संघ टीम ने जिला  अस्पताल पहुँच कर जाना मरीजो का हाल ।


फ़िरोज़ाबाद/सिटी अपडेट संवाद।मानवाधिकार सहायता संघ की जिला और महानगर की टीम ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुँच कर व्यवस्थाओं को देखा। टीम ने सभी वार्डों जैसे हड्डी वार्ड, जन्म वार्ड, मेडिसिन वार्ड, सर्जरी वार्ड, सौ सैय्या वार्ड, एन.आई सी यू आदि में जाकर मरीजो से बात कर उनका हाल-चाल जाना और जिला अस्पताल की मरीजो के प्रति व्यवस्था के बारे मे मरीजो से चर्चाये भी की। उनको समय पर भोजन और दवाएं उपलब्ध हो पाती है या नही और अस्पताल स्टाफ का मरीजो के प्रति व्यवहार किस तरह का है। प्रत्युत्तर में अस्पताल में भर्ती मरीजो ने बताया कि उनको अन्य कई तरह की समस्याएं है। जिनका निदान समय पर नही हो पाता है। इस बाबत जब मानबाधिकार सहायता संघ के जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष ने CMS से बात की तब उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के अंदर किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की समस्या न हो हमारी और अस्पताल स्टाफ़ की तरफ से ऐसा प्रयास किया जा रहा है और फिर भी यदि किसी भी मरीज को कोई दिक्कत या परेसानी आती है तो वह उनसे संपर्क कर सकते है।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से निर्मल कुमार जैन, दर्शन बिहारी, राजेंद्र चित्तोड़िया, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, दुष्यंत सिंह,आतिल भाई, रमा भदोरिया, संगीता मिश्रा, नीतू शर्मा, सिद्दरत अली आदि लोग उपस्थित रहे।