लाखों की लागत से बना रास्ता खनन माफियाओं ने किया तहस नहस - ग्राम प्रधान 

लाखों की लागत से बना रास्ता खनन माफियाओं ने किया तहस नहस - ग्राम प्रधान

व्यूरो रिपोर्ट बरेली ।

आंवला। आंवला क्षेत्र में खनन माफियाओं का धंधा जोरों पर है शासन प्रशासन की चुप्पी के कारण खनन माफिया लाखों की चांदी काट रहे हैं रात में खनन माफिया सक्रिय हो कर सुबह तक डटकर खनन करते हैं

तहसील क्षेत्र के इस्माईलपुर के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार सिंह ने बताया इस्माईलपुर व आसपास के गांवों से खनन माफिया रात में जेसीबी डंपरों से मिट्टी उठाते हैं रात भर ग्राम पंचायत इस्माईलपुर से होकर मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर मिट्टी उड़ाते हुए निकलते हैं जिससे गांव के ज्यादातर घरों में धूल छा गई है ग्राम वासी उनसे लगातार इस बात की शिकायत कर रहे हैं खनन माफियाओं ने गांव के लोगों का खाना पीना दुशबार कर दिया है
रात भर मिट्टी से भरे ओवरलोड बंपर फर्राटे भरते हैं

बीते दिनों खनन माफियाओं ने उनके द्वारा डलवाये गये शमशान भूमि के रास्ते से ओवरलोड मिट्टी भरे डंपर निकाले जिससे लाखों की लागत से बना रास्ता खनन माफियाओं ने अपने भले के लिए पूरे रास्ते की दुर्दशा कर दी है रास्ते में डंपरों के पहियों से गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं
ग्राम प्रधान अरविंद कुमार सिंह ने बताया यदि जल्दी ही उस रास्ते को खनन माफियाओं ने ठीक नहीं कराया तो ग्रामवासियों को साथ लेकर वे खनन करने वालों के विरुद्ध जिलाधिकारी महोदय से कार्यवाही की मांग करेंगे।