मीरगंज विधानसभा में हुआ बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल व सांसद संतोष गंगवार रहे मौजूद

बरेली। गुरुवार को मीरगंज विधानसभा में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह रहे। इस सम्मेलन में मीरगंज विधानसभा के सभी बूथ अध्य्क्ष उपस्थित रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने बहुत लंबे समय से आपकी सेवा की है आप सभी का स्नेह, प्यार एवं आशीर्वाद मुझे मिला है। इस के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी अपने लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करे। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा सभी कार्यकर्ता शपथ ले कि मेरा बूथ सबसे ज्यादा वोटो से जीतेगा। अपने बूथ को मजबूत करने का काम करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के साथ देश की तरक्की, देश के सम्मान, पिछडो व वंचितों के उत्थान के लिए ही काम कर रहे हैं। हम सभी के आराध्या प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर अयोध्या में बन चुका है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई। उन्होंने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष बूथ समिति और पन्ना प्रमखो की बैठक अपने-अपने बूथ पर करें।लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि "मेरा बूथ सबसे मजबूत" के आधार पर सभी बूथ अध्य्क्ष काम करे और अपने अपने बूथ पर कमल खिलाने का काम करे और बरेली लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय सुनिश्चित करें। जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष बूथ का सबसे बड़ा नेता होता है। उसका कार्य सबसे ज्यादा जिम्मेदारी का होता है। भाजपा का यही मंत्र है, बूथ जीता तो चुनाव जीता। भारतीय जनता पार्टी ही विश्व की एकमात्र पार्टी है, जिसमें बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा ने कहा सभी बूथ अध्यक्ष अपनी अपनी जिम्मेदारी तय करें और बूथ जीता चुनाव जीता के आधार पर काम करें। पूरा चुनाव बूथ अध्यक्षों के कंधों पर है। सभी बूथ अध्यक्ष सामाजिक समीकरण के अनुसार बैठक करें और प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का कम करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन होंगे।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, सोमपाल शर्मा, विधानसभा संयोजक भगवान सिंह गंगवार ब्लॉक प्रमुख कृष्ण गोपाल गंगवार, सत्येंद्र सिंह यादव मंडल अध्यक्ष तेजपाल फौजी, शिवम शर्मा, कुलबीर सिंह, वीरपाल पांडे राजू भारती, यशपाल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य घनेंद्र गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, नन्हेंलाल गंगवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।