कंपाउंडर के साथ मिलकर की थी डाॅक्टर ने पत्नी की हत्या,इज्जत नगर पुलिस ने किया घटना का खुलासा

बरेली जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में 29 मार्च को महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए डाॅक्टर पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति के अवैध संबंधों का जब पत्नी ने विरोध किया तो डॉक्टर पति ने अपने एक साथी की मदद से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की कहानी खुलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है.बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली सीमा राठौर की शादी 2017 में बीएमएस डॉक्टर अखिलेश कुमार के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी. सीमा अपने बीएमसी पति डॉ. अखिलेश कुमार के साथ इज्जत नगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी और और उसकी लगभग 3 साल की एक मासूम बेटी भी है. सीमा के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि 29 मार्च की रात को सीमा राठौर की उसके पति डॉ. अखिलेश कुमार ने दहेज की खातिर हत्या कर दी और लाश को जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया. सीमा के मायके वालों ने आरोपी अखिलेश के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर जब पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट देखकर पुलिस भी दंग रह गई. रिपोर्ट में मृतक सीमा राठौर के शरीर पर लगभग 12 चोटों के गहरे निशान थे. इसके बाद पुलिस ने फरार पति की तलाश शुरू कर दी और जब पुलिस घटनास्थल पर जांच करने पहुंची तो मकान पर ताला पड़ा मिला. इस दौरान आरोपी पति फरार हो चुका था पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी वहीं, पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि मकान खुला हुआ है और पुलिस ने जब मकान में छापा मारा तो आरोपी डॉक्टर पति अखिलेश मकान के अंदर मौजूद था पुलिस के मुताबिक आरोपी सामान को भरकर भागने की तलाश में था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.