मेरापुर से लूटी गई बाइक व मोबाइल सहित एटा पुलिस ने एक लूटेरे को किया गिरफ्तार,दो साथी चल रहे फरार

संकिसा। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने लूट की दो घटनाओं का खुलासा कर मीडिया को जानकारी दी।जनपद एटा थाना नयागांव क्षेत्र के नौली चौराहे के पास से एक व्यापारी की नकदी आदि और जनपद फर्रुखाबाद थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव कोला के पास एक युवक की लूटी गई बाइक व मोबाइल तथा नकदी सहित लुटेरे दीपक पुत्र मुनीम सिंह निवासी ग्राम किनोडी खैराबाद थाना अलीगंज जनपद एटा को थाना नयागांव जनपद एटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।घटना में संलिप्त दो साथी फरार चल रहे हैं।दीपक के पास से एक तमंचा और चार कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए।मंगलवार को नयागांव थानाध्यक्ष रितेश ठाकुर ने दीपक को एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के समकक्ष पेश किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि अभियुक्त दीपक के पास से एक पल्सर बाइक,एक वीवो मोबाइल और एक वन प्लस मोबाइल,तथा 7 हजार रुपए की नकदी और एक तमंचा चार कारतूस पुलिस ने बरामद किए।दीपक ने स्वीकार किया है कि मैने अपने दो अन्य साथियों के साथ जनपद फर्रुखाबाद थाना मेरापुर क्षेत्र से उक्त पल्सर बाइक,वीवो मोबाइल तथा नौली चौराहे से 76000 रुपये की नकदी,एक मोबाइल आदि लूटी थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने और बताया कि दीपक को नौली चौराहे से गिरफ्तार किया गया लूटी गई बाइक आदि बेचने के लिए फर्रुखाबाद जा रहा था लूट की घटना में संलिप्त फरार चल रहे दो अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए दोनों अभियुक्त जल्द गिरफ्तार किए जाएगें।गौरतलब है कि दिनांक 29 मार्च को गांव उभई असद नगर निवासी एक व्यापारी से 76000 रुपए की नकदी आदि और 4 अप्रैल की रात 8:30 बजे मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव कोला के पास से युवक विशेष कुमार पुत्र शिवरतन सिंह निवासी ग्राम विरायमपुर थाना मेरापुर की पल्सर बाइक,वीवो मोबाइल,तथा एक हजार रुपए की नकदी अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने लूट ली थी।