50 की हुए रेलवे में कार्य कर रहे मुरादाबाद में कार्य बाहर कर रहे सीआईटी प्रवीण कुमार, इस्कॉन मंदिर ने दी शुभकामनाएं

50 की हुए रेलवे में कार्य कर रहे मुरादाबाद में कार्य बाहर कर रहे सीआईटी प्रवीण कुमार, इस्कॉन मंदिर ने दी शुभकामनाएं,साथ ही उनकी वाइफ में आज ख़ुशी ही लेहल है अंजू रानी आज अपने पतिदेव की खुशी में बहुत ही अच्छे-अच्छे मैसेज और शेयर लिख रही है।और दूर होने के नाते सोशल मीडिया के जरिए उनके पास भेज रही है साल 1974 में जन्म हुआ 50 वां जन्मदिन मना रहे है. जन्मदिन के मौके पर उन्हें उन्हें इस्कॉन मंदिर द्वारा उनके घर प्रसाद वह जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश भेजा गया. उन्होंने बताया कि वो ड्यूटी के चलते वह अपना जन्मदिन लखनऊ के रेस्ट रूम में बना रहे हैं
मुरादाबाद रेलवे में कार्यरत सीआईटी प्रवीण कुमार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वह 50 साल के हो गए हैं. इस मौके पर रेलवे के कर्मचारी ने उन्हें बधाई दी है।साथ ही रेलवे कर्मचारी, उनके दोस्त,फैमिली ऐसी आशा करती है कि उनकी रात दुगनी दिन चोगनी हो। उनकी वाइफ अंजू रानी आज आज बहुत कुछ दिन महसूस कर रही है