महिला शिक्षक ने बच्चों को जमकर पीटा, अभिभावकों ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत, कार्रवाई न होने से आक्रोश

हरदोई। एक महिला शिक्षक ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पिटाई की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं की पिटाई की जा रही हैं।

बताते चलें कि संडीला तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गाजू में छात्र-छात्राओं की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला सहायक अध्यापक रजनी शंखवार द्वारा छात्र-छात्राओं की पिटाई की जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिभावकों द्वारा बच्चों की पिटाई की कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है। प्राथमिक विद्यालय गाजू में तैनात सहायक अध्यापक रजनी संखवार द्वारा अभिभावकों को शिकायत करने पर धमकाया जाता है। वह कहती है कि यदि आप हमारे खिलाफ शिकायत करोगे तो हम आप पर एसटीएसटी का मुकदमा दर्ज करवा देंगे और जेल भिजवा देंगे। जिसको लेकर अभिभावक डर महसूस कर रहे हैं।

पूरे मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी संडीला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।