चार साल से फरार स्थाई वारंटी को अकोदिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाजापुर-अकोदिया थाना अंतर्गत चार साल से फरार स्थाई वारंटी को अकोदिया पलिस ने किया गिरफ्तार। चुनाव आचार सहिंता एंव आगामी त्यौहारों को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री यशपाल सिहं राजपूत, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री टी. एस. बघेल एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय शुजालपुर श्री पिन्टु कुमार बघेल के द्वारा फरार चल रहे। वारंटियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में आज थाना अकोदिया पुलिस के द्वारा न्यायालय शुजालपुर के प्रकरण क्रमाकं 06/16 में फरार चल रहे स्थाई वारंटी केशर सिहं पिता बाबूलाल उम्र 35 साल निवासी इन्द्रा कालोनी रानीबडोद हाल भोई मोहल्ला पचोर का पता ज्ञात कर उदनखेडी जिला राजगढ से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय शुजालपुर में पेश किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रामकिशन गौड, उप निरीक्षक दीपेश व्यास, प्रधान आरक्षक विपिन तोमर आरक्षक बनवारी यादव एंव तेजसिहं की महत्वपूर्ण भुमिका रही।