• भालेलाव गांव मे हुऐ दौहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पाली सिटी

? डबल मर्डर का पर्दाफाश

? भालेलाव गांव मे हुऐ दौहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

? हत्या करने वाला निकला मृतका का पुत्र

चूनाराम जाट आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 28.03.24 को बमुकाम सरहद भालेलाव ढाणी पर प्रार्थी श्री रमेश पुत्र पेमाराम जाति सिरवी उम्र 35 साल निवासी भालेलाव पुलिस थाना सदर जिला पाली ने लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि हम दो भाई व एक बहन है मेरे भाई का नाम सुरेश व बहन का नाम कविता है मैं अहमदाबाद में मजदुरी करता हु । मेरी माता पानी देवी उम्र 55 साल व मेरी बहन कविता उम्र 30 साल जो सरहद भालेलाव में स्थित मेरे खेत में बने मकान में रहती थी मेरा भाई सुरेश भी उनके साथ रहता था मेरा भाई सुरेश हमेशा मेरी मां तथा बहन के साथ झगडा रहता था इस संबंध में मेरी मां मुझे फोन करके बताती थी मैं मेरी मां से प्रतिदिन फोन करता था दिनांक 24.03.24 को मैं अहमदाबाद था उस दिन शाम के समय मेरी मां के मोबाईल पर कॉल किया मगर मेरी मां ने फोन रिसीव नही किया फिर दुसरे दिन भी मैने बहुत बार फोन किया मगर मेरी मां व बहन ने एक भी बार फोन रिसीव नही किया। जिस पर मुझे शक होने पर मैं 25.03.24 को अहमदाबाद से रवाना होकर दिनांक 26.03.24 को मेरे खेत पर आया तो घर पर ताला लगा हुआ था। फिर मैंने आस पास के खेतो में तलाश की मगर मेरी मां तथा बहन मुझे कही नही मिली फिर मैंने पुलिस थाना सदर में मेरी मां व बहन की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई आज दिनांक 28.03.24 को मैने मेरे घर के कमरे का ताला तोडा व अन्दर जाकर देखा तो कमरे में खुन के धब्बे थे तथा दीवार पर भी खुन लगा हुआ था तथा मेरे घर के बाहर ताजा मिटटी खुदी हुई थी तथा घर के पास कुछ कपडे जलाये हुये थे जिसमें मेरी मां की चुनडी अदजली मिली थी फिर मुझे और गहरा शक हुआ फिर पुलिस मौके पर आई थी। मेरे भाई सुरेश ने मुझे दिनांक 26.03.24 को फोन करके बताया कि मैने घर के बाहर जे०सी०बी० से खडडा खुदवाया है मेरे भाई सुरेश द्वारा मेरी माता व मेरी बहन की हत्या कर मेरे घर के बाहर खडडा खोदकर उनकी लाशो को खडडे में गाडने का पुरा पुरा अंदेशा हो गया फिर पुलिस की मौजूदगी में खडडा खुदवाकर देखा तो मेरी मां व बहन की लाशे खडडे में गाढी हुई थी जिनको खडडे से बाहर निकाल कर देखा तो मेरी मां के सिर में चोट लगी थी तथा मेरी बहन के भी सिर में चोट लगी हुई थी मेरे भाई सुरेश उम्र 30 साल ने मेरी मां व मेरी बहन की हत्या कर उनके शवो को जमीन में गाड दिया। मेरा भाई हमेशा पैसो के लिये मेरी मां व बहन के साथ मारपीट करता रहता था। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री विपीन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी पाली ग्रामीण द्वारा एफएसएल टीम व एमओबी टीम के साथ ग्राम भालेलाव में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए उक्त वारदात को जल्द से जल्द सरसब्ज करने हेतु श्री विपीन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में श्री रतनाराम वृताधिकारी पाली ग्रामीण के नेतृत्व में श्री अनिल कुमार नि.पु. पुलिस थाना थानाधिकारी सदर व साईबर सैल पाली की संयुक्त टीम का गठन किया जाकर दिशा निर्देश जारी किये गये। उक्त टीम द्वारा बडी मेंहनत व कठिन परिश्रम कर तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सहायता से मात्र 72 घंटे में घटना का खुलासा किया गया।