अखिल भारतीय रैगर महासभा एवम युवा प्रकोष्ठ पाली के तत्वाधान में प्रतीभावान सम्मान समारोह

पाली सिटी

अखिल भारतीय रैगर महासभा एवम युवा प्रकोष्ठ पाली के तत्वाधान में प्रतीभावान सम्मान समारोह एवम कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन पुलिस लाइन में पुलिस बहुउद्देशीय भवन में किया गया

ओम प्रकाश प्रजापत रिपोर्टर


पाली सिटी अखिल भारतीय रैगर महासभा एवम युवा प्रकोष्ठ पाली के तत्वाधान में प्रतीभावान सम्मान समारोह एवम कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन पुलिस लाइन में पुलिस बहुउद्देशीय भवन में किया गया मुख्य अतिथि बी एल नवल सेवा निवृत्त आई ए एस, राष्ट्रिय अध्यक्ष महासभा भानु प्रताप जी खोरवाल प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के मुख्य आतिथ्य में किया गया नवल साहब से समाज को शिक्षा संबधी कार्य गतिविधियों पर कार्य करने पर जोर दिया अध्यक्षता ओमप्रकाश भट्ट जिलाध्यक्ष महासभा ने की मंच संचालन देवेंद्र मौर्य युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवम मदन चंगेरिवल ने किया
समारोह में जयपुर राष्ट्रीय सह कोषध्यक्ष मनोज उदेनिया विधि प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष अशोक वर्मा प्रकाश सिंगाड़िया उप निदेशक शिक्षा विभाग पाली डॉ सुशील बाकोलिया सह आचार्य मेडिकल कॉलेज पाली जगदीश प्रसाद चौहान जोजावर जय नोगिया महिला प्रकोष्ठ जोधपुर श्याम लाल नवल डॉ अशोक नरेंद्र श्यामलाल नवल, शेषमल अनिल रैगर एवम जिले के गांवों से सकड़ो महिलाएं प्रबुद्ध जन विद्यार्थी उपस्थिति हुए यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय रैगर महासभा मीडिया प्रभारी रामलाल चौहान ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के कक्षा 10 वीं एवं 12 वी के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली 11 विधार्थियों को क्रमशः 5000/- ₹ एवं 7000/- ₹ छात्रवृति प्रदान की गई प्रतिभा सम्मान समारोह में 100 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10, कक्षा 12, स्नातक स्नातकोत्तर तकनीकी शिक्षा एवं अन्य में 70 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थी राजकीय सेवा में नवचयनित राज्य सरकार द्वारा सम्मानित विभिन्न खेलकूद के विजेता को प्रतिभा के रूप में सम्मानित गया चौहान ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के लिए भोजन एवं जल पान की व्यवस्था राकेश बोहरा अमित बालोटिया कैलाश भंसाली की तरफ से कि गईविद्यार्थियों हेतु स्टेशनरी सामग्री की व्यवस्था,डा समारोह कानाराम चौहान सोजत वाले की तरफ से की गई समारोह में मोमेन्टों की व्यवस्था मनीष तिलक रवि बालोटिया इस सामान समारोह विधार्थियों के लिए, भूपेंद्र भट्ट पुत्र गोपाल भट्ट द्वारा की गई समारोह हेतू पेम्पलेट एवं ,निमंत्रण पत्रिका की व्यवस्था सुरेश सुखाड़िया की से गईइस समारोह को सफल बनाने में रामलाल चौहान राकेश बोहरा मनीष तिलक भूपेंद्र भट्ट कैलाश भंसाली अमित बालोटिया सुरेश सुखाड़िया देवेंद्र मौर्य ओमप्रकाश भट्ट अश्विनी कुमार सिंघाडिया पन्नालाल रेगर किशन खोरवाल मंगलाराम बरोलिया नेमीचंद बालोटिया खेमचंद चौहान कुशलचंद चौहान एडवोकेट रमेशचंद्र भट्ट जगदीश प्रसाद चौहान हजारीमल मौर्य मुकेश जागरीवाल ताराचन्द सुखाड़िया सहित समाज के, वरिष्ट लोग महिलाओ ने सहयोग किया गया