दबंगों ने युवक को जमीन पर गिराकर जमकर पीटा, बचाने आई पत्नी से भी की मारपीट, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के धौरेलिया गांव में दबंगों ने एक व्यक्ति को जमीन में गिराकर बेतहाशा मारापीटा। बचाने आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।

पाली थाना क्षेत्र के धौरेलिया गांव निवासी विमलेश पुत्र छोटे सिंह ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया कि बीती 29 मार्च को शाम करीब 5 बजे उसके दरवाजे पर आकर गांव निवासी अंकुल सिंह, पप्पू सिंह व भन्नू सिंह पुत्रगण महेंद्र सिंह उसे गाली गलौज करने लगे, मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। बचाने आई उसकी पत्नी को भी आरोपियों ने मारा पीटा। जिससे वह दोनों घायल हो गए। मारपीट का एक वीडियो भी रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में आरोपी पीड़ित दम्पति से मारपीट करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है एवं अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।