एचटी लाइन की स्पार्किंग से फ्रूट की दुकान में लगी आग, 500 कैरेट्स जलकर हुई राख, करीब डेढ़ लाख रूपये का हुआ नुकसान

हरदोई। शाहाबाद में डाक बंगले से सटी एक फ्रूट की दुकान में एचटी लाइन की स्पार्किंग से भयंकर आग लग गई। इस आग में फ्रूट मलिक फ़ारिक मोहल्ला वाजिद खेल की लगभग पांच सौ फ्रूट कैरेटस जलकर राख हो गयी है। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक लगभग 500 कैरेट आग में जलकर राख हो चुकी थी।

शाहाबाद के डॉक बंगले से सटी फारिक फ्रूट की दुकान में भयंकर आग लग गई। जिससे दुकान में रखी 500 कैरैट्स जलकर राख हो गई। हुआ यह कि फ्रूट की दुकान के पास से एचटी लाइन निकली है। एचटी लाइन के ठीक नीचे फ्रूट की खाली कैरेट्स लगी थी। तारों की स्पार्किंग से चिंगारी कैरेट के ऊपर गिरी और कैरेटस ने आग पकड़ ली। प्लास्टिक होने की वजह से कैरेट धू-धू कर जलने लगी। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े और जिसको भी जो मिला वह उससे आग बुझाने का प्रयास करने लगा। दमकल की गाड़ी को भी सूचना दी गई। परंतु दमकल की गाड़ी आधा घंटे बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस घटना से फ्रूट मलिक का लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।