धारा 144 के बाद जनपद में चप्पे चप्पे पर रही पुलिस की नजर

रायबरेली।मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश सरकार के द्वारा जारी हाई अलर्ट का असर रायबरेली में भी दिखाई पड़ा।वहीं रायबरेली पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के कई मोहल्ले में फ्लैग मार्च किया।पूरे जिले को 19 जोन व 5 सेक्टर में बांटा गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है।अगर कोई भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब हो की बीती रात बांदा के मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी।शासन की के निर्देश का असर जनपद रायबरेली में दिखाई पड़ा।मुख्तार अंसारी की मौत के बाद धारा 144 लगाई गई।जिसमे कहारों का अड्डा,किला बाजार,जहानाबाद जैसे इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की पुलिस ने चेकिंग किया,ड्रोन कैमरे से उपद्रवियों पर नजर भी रखी गई।जुमे की नमाज़ को लेकर भी पुलिस अलर्ट मोड़ में रही।मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में फोर्स की तैनाती रही और सोशल मीडिया पर भी पुलिस टीम की कड़ी नजर रही है।जिससे कही भी किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो पाए।