जनपद पीलीभीत में छेड़छाड़ के वांछित आरोपित सलमान को जहानाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जनपद पीलीभीत में छेड़छाड़ के वांछित आरोपित को जहानाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा छेड़छाड़ के दर्ज मुकदमे में आरोपित सलमान पुत्र जुम्मा निवासी ग्राम नगरिया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।उपरोक्त प्रकरण पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश शुक्ला के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है उच्च अधिकारियों की दिशा निर्देशन में अपराध रोकने तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियानों के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर छेड़छाड़ के आरोपित सलमान पुत्र स्वर्गीय जुम्मा निवासी ग्राम सहगवा नगरिया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।