भाजपा की नामांकन रैली, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश


------
धारा 370 लगाने और राम मंदिर न
हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को आशीर्वाद, चांडक परिवार सहित सैकड़ों लोगों ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण

श्री नरेंद्र मोदी ने जताया है महिला शक्ति पर विश्वास, गंगानगर सौंपे अपनी बेटी को कमान :- सीपी जोशी

गंगानगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका बेलान मेघवाल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया । इस अवसर पर एक सभा का आयोजन नेहरू पार्क में किया गया । हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ ने आज प्रियंका बैलान मेघवाल को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज देश श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और उनके द्वारा लाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर आगे बढ़ रहा है। श्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह राजस्थान की डबल इंजन की सरकार है जो श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लागू की गई किसान सम्मान निधि योजना को भी डबल कर सकती है। उन्होंने कहा की मजबूत नेतृत्व के कारण ही देश में धारा 370 को हटते हुए देखा, श्री राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होते देखा और करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण राष्ट्र के लिए बड़ा ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सागरमाला योजना भारतमाला योजना जनधन खाता योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिनसे आज देश का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल के द्वारा देश की महिलाओं को 33% आरक्षण देने का काम श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। यह श्री नरेंद्र मोदी जी का विचार और प्रण ही है कि आज देश का वित्त मंत्रालय भी एक बेटी संभालती है और राजस्थान का वित्त मंत्रालय भी बेटी संभालती है। उन्होंने कहा कि देश में धारा 370 लगाने और राम मंदिर निर्माण में रोड़े अटकने का जवाब कांग्रेस को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ श्री नरेंद्र मोदी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिला शक्ति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी देश की शक्ति को खत्म करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी ने गंगानगर की एक बेटी पर अपना विश्वास व्यक्त किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि गंगानगर भी अपनी बहन, अपनी बेटी प्रियंका बैलान मेघवाल को अपना आशीर्वाद प्रदान करेगा । इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज पूरा भारत नरेंद्र मोदी से प्यार करता है। देश की 140 करोड़ जनता श्री नरेंद्र मोदी का परिवार है।उन्होंने कहा कि देश को चोरों और लुटेरों से बचाने का काम आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के सह प्रभारी प्रवेश वर्मा ने कहा की श्री नरेंद्र मोदी वह व्यक्ति है जिसने लाल चौक से लेकर चांद पर तिरंगा फहराकर देश का मान और सम्मान बढ़ाने का काम किया है। आजादी के 70 वर्षों बाद भी इसी देश के एक हिस्से में तिरंगा फहराने की इजाजत लेनी पड़ती थी परन्तु एक देश और एक कानून की अवधारणा पर काम करने का काम आज नरेंद्र मोदी जी ने किया है। सभा को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा की गंगानगर की बेटी प्रियंका बैलान मेघवाल को गंगानगर से अधिक से अधिक वोटो से जीताकर हमें देश की संसद में भेजना है और श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने है। सभा में अपना संबोधन देते हुए गंगानगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान मेघवाल ने कहा की श्रीगंगानगर की बेटी होने के नाते आज मैं आप सबसे आशीर्वाद मांगने आई हूं । हजारों की संख्या में आज की सभा में पहुंचकर आप सब ने जो मेरा मान सम्मान बढ़ाया है, मेरा हौसला बढ़ाया है उसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने कहा कि केवल प्रियंका बेलान गंगानगर की सांसद नहीं बनेगी, भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और गंगानगर का एक-एक नागरिक सांसद बनेगा और हम सब मिलकर गंगानगर को और अधिक विकसित बनाने का काम करेंगे । इससे पहले स्थानीय भाजपा नेताओं पदाधिकारीयों विधायकों और पूर्व विधायकों सहित अनेक भाजपा नेताओं ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने सांसद निहालचंद के कार्यकाल की तारीफ की और प्रियंका बैलान मेघवाल से आग्रह किया कि वे उनके मार्गदर्शन में गंगानगर को और अधिक विकसित बनाने के लिए काम करें।

इससे पहले सभा में पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया । आज की सभा में नगर परिषद के पूर्व सभापति अजय चांडक करुणा चांडक कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी अशोक चांडक राघव चांडक सहित पार्षद सरपंच जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पूर्व पार्षदों सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सभा में जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह गंगानगर प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनियां प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी अनुसुचित जाती मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल हनुमानगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक गंगानगर लोकसभा संयोजक बलवीर बिश्नोई व लोकसभा सह संयोजक आत्माराम तरड़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक गंगानगर विधायक जयदीप बिहानी सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी व डॉ ओपी महेंद्रा पूर्व विधायक लालचंद मेघवाल बलवीर सिंह लूथरा धर्मेंद्र मोची द्रोपदी मेघवाल गुरदीप शाहपीनी अभिषेक मटोरिया अशोक नागपाल हनुमानगढ़ भाजपा विधानसभा प्रत्याशी अमित सहू बीकानेर संभाग विस्तारक प्रभारी प्रमोद डेलू जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट नरेंद्र सहू जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ओबीसी मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी अंजू सैनी मौर्चा जिलाध्यक्ष सतपाल कासनियां चेष्टा सरदाना मनीराम स्वामी अनवर खान शिव भगवान मेघवाल पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम मौर्य सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।