हरदोई में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, बेर तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद, ईंट घर में जाने पर आए आमने-सामने

हरदोई। माधौगंज के सुआपुर गांव में बेर के पेड़ से बच्चे बेर तोड़ रहे थे। तभी ईंट पत्थर एक पास के मकान के अंदर पहुंच गए। जिससे नाराज़ मकान में रहने वालों ने बच्चों को मारापीटा। जिसके बाद जब बच्चों के परिजन शिकायत लेकर पहुंचे तो आरोप है कि उन्होंने उनकी भी पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

माधौगंज थाना क्षेत्र के सुआपुर निवासी 40 वर्षीय पुत्तीलाल पुत्र छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह उसके मकान के पास खड़े बेरी के पेड़ से बच्चे बेर तोड़ रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के शिवराज पुत्र चेतराम, मनोज,अनुज व सरोज ने गालियां देते हुए दरवाजे पर आकर मुझे व मेरे भाई रामपाल,शिवपाल पुत्रगण छोटेलाल व भतीजी नैंसी पुत्री लाला राम को लाठी डंडों से पीट दिया। जिससे लगभग सभी लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। जिसमें मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वही दूसरे पक्ष के मिश्रीलाल पुत्र रामकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छुटकन्नू, आसाराम,सरोज कुमार,अरविंद ने उसे गाली गलौज करते हुए मारपीट की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है और कार्रवाई में जुटी है।

इस संबंध में थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से आठ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले जांच की जा रही है, सत्यता के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।