चेयरमैन सुधीर गर्ग ने सभी कस्बावासियों के साथ खेली होली, सभी को दी होली की शुभकामनाएं

सुमित गर्ग,
खेरागढ़।होली रंगों का त्यौहार होता है। देशभर में इसे खुशी से मनाया जाता है। होली के अवसर पर सोमवार को खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू ने भी खेरागढ़ में कस्बे के नगरवासियों संग होली खेली। इसके साथ ही उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी।
होली पर्व पर चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रगों का यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाए। साथ ही उन्होंने पानी बचाने की अपील करते हुए सभी से सूखे गुलाल की होली खेली।