ना रुके हैं ना रूकेगे जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर मदद करते रहेंगे --एक गूंज

होली के पावन अवसर पर जरूरतमंद लोगों के लिए एक गूंज कपड़ा बैंक के माध्यम से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कपड़े और होली का सामान वितरण किया गया यह अभियान एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह ( बंटी ठाकुर ) के दिशा निर्देशन में लगातार 54 माह से लगातार झुग्गी झोपड़ियां में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को कपड़े, राशन अन्य खाने का सामान लगातार वितरण कर रहे हैं उन्होंने कहा मानव सेवा से बढ़कर कोई समाज सेवा नहीं इसलिए जरूरतमंद लोगों की एक गूंज संस्था निरंतर मदद करती रहेगी समाज सेवा के कार्यों में संस्था ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आगे भी लगातार अभियानों को जारी रखेगी कपड़ा वितरण अभियान में प्रमुख रूप से संतोष राय, राजेंद्र और पारस सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे