विवाहिता ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए एसएसपी से की शिकायत

बरेली शुक्रवार को थाना बारादरी क्षेत्र निवासी एक विवाहिता अपने दुधमुंहे मासूम के साथ दहेज उत्पीड़न शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। जिसने अपने ससुरालीजनों पर धोखाधड़ी पूर्वक शादी करने, दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट और ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले मे पुलिस ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि थाना सीबीगंज क्षेत्र निवासी एक युवती की फरवरी 2023 मे थाना बारादरी क्षेत्र मे जोगी नवादा निवासी एक युवक के साथ निकाह हुआ था। इस दौरान युवक के परिजनों ने किराये के मकान को अपना बताकर युवती के परिजनों को धोखे में रखने का आरोप है। विवाहिता के मुताबिक उसकी शादी मे मायका पक्ष ने हैसियत से अधिक दान-दहेज दिया है। लेकिन निकाह के कुछ समय बाद ही उसके ससुराली दहेज मे कार और एलसीडी की मांग करने लगे। विवाहिता का आरोप है कि जब उसने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो उसके साथ घरेलू हिंसा, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा। इस बीच पीड़िता ने एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है इसके बाद से उसका ससुर ही विवाहिता पर गलत नीयत रखने लगा। इतना ही नही विवाहिता को अकेला पाकर दबोच लिया लेकिन पीड़िता के चीखने-चिल्लाने पर परिवार के लोग इकट्ठे हो गए। वही जब उसने अपने ससुर की शिकायत की तो परिवार के सभी सदस्यों समेत मामा ससुर ने भी उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।