बिना परमिशन के ग्राम समाज की जगह पर बरसों से खड़े छायादार पाकड़ के पेड़ को ग्राम पंचायत सुंदरपुर के दबंग प्रधान पति तौहीद ने कटवाया।

बिना परमिशन के ग्राम समाज की जगह पर बरसों से खड़े छायादार पाकड़ के पेड़ को ग्राम पंचायत सुंदरपुर के दबंग प्रधान पति तौहीद ने कटवाया।
करवाई ठंडा बस्ती में डाली

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार

बिना परमिशन लिए बरसों से खड़े छायादार पाकड़ के पेड़ को दबंग प्रधान पति तौहीद ने कटवाया।

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है जगह ग्राम समाज की है जो ग्राम प्रधान तौहीद ने तहसील प्रशासन सदर से मिली भगत के चलते कब्जा कर उस पर अपनी बैठक की बना लिया।

उसी ग्राम समाज की जगह पर बरसों से खड़ा हुआ छायादार पाकड़ के पेड़ को ग्राम प्रधान पति तौहीद ने बिना परमिशन के कटवा दिया है।

सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तथा हल्का लेखपाल जगतवीर।

वन विभाग के अधिकारियों से जब इस घटना के संबंध में मीडिया के द्वारा जानकारी ली तो उन्होंने बताया है पाकड़ का पेड़ काटे जाने की सूचना मिली है मौके पर पहुंचे तो पता चला की भूमि ग्राम समाज की है जिसकी सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गई है।वही हल्का लेखपाल जगतवीर से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने अधिकारियों की तरह बताया जांच की गई है रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।जबकि हल्का लेखपाल के द्वारा भूमि ग्राम समाज की है या निजी इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है यहां आपको बता दें अगर भूमि ग्राम समाज की है तो उसे पर ग्राम प्रधान पति ने कब्जा कर बैठक को बना लिया है जो कि पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।अब सवाल उठ रहा है कि अगर जगह वास्तव में ग्राम समाज की है तो प्रधान पति के खिलाफ सदर तहसील प्रशासन कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।

पीलीभीत जनपद की ग्राम पंचायत सुंदरपुर कब्रिस्तान के पास का मामला।