तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, घर वापस जाते वक्त हुआ हादसा, एक माह बाद बेटी की होनी थी शादी

हरदोई। कोतवाली देहात के हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर ट्रक ने एक कार में सामने से टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार युवक की मौत हो गई। इस बीच ड्राइवर ट्रक को वहीं पर छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को हाइवे पर रखकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला है।�

बताया गया कि गुरुवार की देर रात में हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर गुलामऊ पुलिया के पास तेज़ रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार 35 वर्षीय रामलोटन उर्फ अजय पुत्र रामदीन निवासी अटवा असिगांव बुरी तरह से घायल हो गया, इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे देखकर ड्राइवर ट्रक को वहीं छोड़ कर फरार हो गया। बुरी तरह घायल हुए रामलोटन उर्फ अजय को पुलिस ने मेडिकल कालेज पहुंचाया,लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वह गुरुवार की सुबह किसी काम से शहर आया हुआ था और देर रात को वापस लौट रहा था,उसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अनिल सैनी ने बताया कि शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। ट्रक पुलिस के कब्ज़े में है और हादसे की जांच की जा रही है।�

मृतक रामलोटन खेती बाड़ी करता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी और चार बच्चे है। जिसमें उसकी बड़ी बेटी आकांक्षा की एक माह बाद 15 अप्रैल को तिलक और उसके 10 दिन बाद शादी होनी थी। लेकिन इस हादसे से परिजनों में एक कोहराम मच गया है।�

पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने गुलामऊ पुलिया पर शव शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस- प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका। फिलहाल इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।�