साईबर अपराध के तहत फर्जी बैंक खाते खोलने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

पाली सिटी

साईबर अपराध के तहत फर्जी बैंक खाते खोलने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियो से बैंक खाते खोलने के लिये स्थानीय नागरिको के दस्तावेज व डाटा बड़ी मात्रा में बरामद

अपराधियो के पास मिली डायरियो में साईबर अपराध से प्राप्त बड़ी राशि का हिसाब किताब मिला

गिरफ्?तार अपराधियो के तार ऑनलाईन हैकर्स के राष्ट्रीय स्तर के गिरोह से जुड़े होने के मिले सबूत

मरुधर आईना संवाददाता ओम प्रकाश प्रजापत

पाली सिटी जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली चूनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि साईबर अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिदेशक साईबर काईम राजस्थान जयपुर के द्वारा मिले आदेशानुसार जिले भर में समस्त थानाधिकारीयो को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। जिसकी पालना में पुलिस थाना औ?द्योगिक क्षेत्र व साईबर थाना की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये पाली शहर में एक मकान से दो साईबर अपराधी साईबर अपराध करने के लिये प्रयुक्त सामग्री सहित दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की जाकर एक्ट में दर्ज कर अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। एफआईआर के संक्षिप्त तथ्य- थाना पर ईतला मिली कि हल्का क्षेत्र में भगवती विहार एक मकान में कुछ लडके फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर लोगो से फर्जी तरीके से बैंक खाते खुलवाकर धोखाधडी का कार्य कर रहे है। जिस पर थाना से उप निरीक्षक भंवरलाल मय साईबर थाना की टीम द्वारा ईतलानुसार स्थान पर पहुँचकर दो व्यक्तियो को दस्तयाब किया गया। जिनके कब्जे से मोबाईल फोन, लगभग एक दर्जन मोबाईल सिमे, अलग अलग बैंको की चैक बुके, बैंक खातो की डायरिया, साईबर फर्जीवाड़े से प्राप्त राशि के हिसाब किताब की डायरिया, फर्जी व्यापारिक प्रतिष्ठान की की रबर स्टाम्प व बैनर, व्यापारिक प्रतिष्ठान का रूप देने के लिये प्रयुक्त सामग्री घी के डिब्बे, नमकीन व अन्य सामान के खाली कार्टून व अन्य सामग्री मुजरिम के कब्जे से जब्त किये गये। उक्त सामग्री के बारे में गिरफ्तार मुजरिम से पूछताछ की गई तो साईबर फ्रॉड के लिये प्रयुक्त करना बताया तथा मुजरिम ने पूछताछ में बताया कि ऑनलाईन हैकर्स द्वारा हमें फर्जी खाते खुलवाने के लिये प्रति खाता 50 हजार रूप्ये दिये जाते है जिसके लालच में आकर हमारे द्वारा उक्त फर्जीवाड़ा किया जाता है। गिरफ्?तार मुजरिम से बड़े स्तर के ऑनलाईन साईबर हैकर्सों से सम्पर्क होना ज्ञात हुआ है। गिरफ्तार मुजरिम के अलावा स्थानीय नागरिको व आसपास के शहरो के लोगो के नाम भी पूछताछ में सामने आये है।

आमजन से अपील

कोई भी अनजान व्यक्ति अगर कॉल करता है, जो अपने आप को बैंक का मैनेजर या कर्मचारी होने का दावा करता है उसे अकाउंट की डिटेल, एटीएम कार्ड का पिन, सीवीवी नंबर और ओटीपी नहीं बताएं। एटीएम कार्ड हमेशा अकेले इस्तेमाल करें, किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। SBI UPI टेक्स्ट वाले मेसेज कभी भी फॉरवर्ड न करें। ये स्पैम मेसेज होते हैं, जो आपका अकाउंट हैक करवा सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को फारवर्ड या ओपन न करें। किसी ऑनलाइन पोर्टल पर लॉटरी या इनाम में सफारी जैसी लग्जरी कार निकलने के नाम पर पैसे देने से बचें। इसके अलावा बैंक से लोन पास करवाने के नाम पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आने पर उसके बताए किसी खाते में पैसे जमा कराने से भी बचें। ये सभी ठग हैं जो भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। नौकरी के नाम पर अनजान व्यक्ति के खाते में पैसा जमा न करें। शातिर अपराधी ऑनलाइन परीक्षा, फोन पर इंटरव्यू कराकर मोटे सैलरी पैकेज पर नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं। इसके बाद जॉइनिंग, बैंक खाता खोलने, सिक्युरिटी मनी, आईडी मनी, कूरियर मनी आदि के नाम पर रुपये ठगते हैं। ऐसे में नौकरी को लेकर कॉल आने पर अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसा बिल्कुल न डालें। अनजान व्यक्ति से अपना बैंक खाता नही खुलवाये अन्यथा कभी भी आप साईबर ठगी के शिकार हो सकते है। अपने आस पास इस प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस को सुचित कर अपना कर्तव्य निभावे।

पुलीस टीम ने किया कार्य

01.पाना चौधरी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली

02.भंवरलाल उप निरीक्षक पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली

03.राजूराम मुख्य आरक्षक पुलिस थाना साईबर जिला पाली

04.भवानीसिह पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली

05.अशोक पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली

06.सुर्यनारायण पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला पाली

07.प्रकाश चन्द्र पुलिस थाना साईबर जिला पाली

08.रमेश पुलिस थाना औधोगिक क्षेत्र जिला पाली (आसूचना अधिकारी)