पीड़ित ने पीएनबी ब्रांच मैनेजर के ऊपर फ्रॉड द्वारा स्थानांतरित किए गए रुपयों की रिकवरी न करने का लगाया आरोप

ऊंचाहार,रायबरेली।बैंक खाता में धारकों के जमा रुपए फ्रॉड द्वारा एईपीएस के माध्यम से रुपए स्थानांतरित किए जाने की शिकायत सात खाता धारकों ने साइबर क्राइम सहित ब्रांच मैनेजर,बैंक जोनल कार्यालय,जिलाधिकारी,ऊंचाहार एसडीएम को दिया।मामले की शिकायत पर कुछ लोगों के खाते में पैसे वापस आए।वहीं कुछ खाता धारक अभी भी अपने खाते में रुपए के इंतजार में बैठे है।बताते चलें की खाता धारक दिनेश कुमार पुत्र हरिशरण ने शिकायती पत्र द्वारा बताया कि बीते 16 अक्टूबर 23 को लगभग सात लोगों के खाते एईपीएस के माध्यम से सात खाता धारकों के खाते दस दस हजार रुपए फ्रॉड द्वारा स्थानांतरित कर लिए गए।पीड़ितों को जानकारी होने पर पीडितों ने अपने अपने बैंक की शाखा से संपर्क कर शिकायत की।शिकायत के उपरांत कुछ खाता धारकों के खाते में रिकवरी कर खाते में रुपए डाल दिए गए।लेकिन पीड़ित दिनेश के खाते में रुपए नही आए।पीड़ित दिनेश ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा एनटीपीसी के ब्रांच मैनेजर से संपर्क किया।किंतु ब्रांच मैनेजर द्वारा ठोस संतोषजनक कार्यवाही न किए जाने से पीड़ित ने पुनः 11 मार्च को जिलाधिकारी से शिकायत की।जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में ब्रांच मैनेजर के ऊपर रिकवरी न करने का आरोप लगाते हुए लीड बैंकिंग मैनेजर अथवा एनपीसीआई द्वारा जांच कराकर अपने खाते में रुपए की मांग की है।