जीएम इंटर कॉलेज की महिला प्रबंधक ने पीलीभीत एसपी से की लिखित शिकायत,कहा विद्यालय की छवि को धूमिल कर रहा है।

पीलीभीत में जीएम इंटर कॉलेज की महिला प्रबंधक ने एसपी से की लिखित शिकायत,कहा विद्यालय की छवि को धूमिल करना चाह रहा है।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अमखड़िया में स्थित जीएम इंटर कॉलेज की महिला प्रबंधक फातमा बेगम पत्नी अकील अहमद निवासिनी ग्राम अमखड़िया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया है क्षेत्र के जाकिर मंसूरी और अन्य कुछ लोग मेरे बरसों से चले आ रहे हैं जीएम इंटर कॉलेज की छवि को धूमिल करना चाह रहे हैं, यह लोग तरह-तरह से लड़ाई झगड़ा भी करते रहते हैं अभी हाल में ही एक फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान आपस में छात्रों की मामूली कहासुनी को लेकर जाकिर और उनके कुछ अन्य साथियों ने विद्यालय परिसर में आकर लड़ाई झगड़ा किया था।जिससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया।वहीं जहानाबाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया था।वही जाकिर मंसूरी अपनी रंजिश की भावना से ग्रसित होकर गंदे और भद्दे आरोप लगाकर विद्यालय की छवि धूमल कर रहा है।शिकायतकर्ता फातमा बेगम ने जाकिर मंसूरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए पूर्व में लिखाए गए जाकिर मंसूरी के द्वारा लिखाए गए झूठे मुकदमे को निरस्त कराए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे से की है।आपको बता दे सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक अश्लील ऑडियो वायरल हुए हैं इसके संबंध में जाकर मंसूरी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डीएम पीलीभीत तथा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से की थी जिसकी जांच जिलाधिकारी पीलीभीत के निर्देशन में पीलीभीत अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया और खुफिया विभाग कर रहा है।