अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, शाहाबाद में दो और पचदेवरा में एक युवक हुआ हादसे का शिकार, परिजनों में मचा कोहराम

हरदोई। अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। सीएचसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में पहली दुर्घटना रात करीब 12:20 पर हुई। जनपद शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के ग्राम नौसारा निवासी धर्मेंद्र 30 वर्ष पुत्र राम प्रसाद रोजा मिल में मजदूरी करता है। वह रात्रि तकरीबन 12:20 पर अपने ननिहाल चठिया जा रहा था। गढी के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से टक्कर होने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना ग्राम लोनी के पास की है। यहां रात्रि तकरीबन 1:00 बजे एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार के टक्कर मारी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस बाइक सवार का पता नहीं चल सका है। दोनों मृतकों की सूचना सीएचसी द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन अलग-अलग दो घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया है।

तीसरी घटना पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर के पास हुई है। जहां शादाब पुत्र चेयरमैन गन्ना सेंटर से अपने घर जा रहा था। ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से शादाब गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शादाब को शाहाबाद सीएचसी भिजवाया। जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान शादाब की मौत हो गई। मृतक तीन भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत से मां समेत परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।