पुलिस ने 5 ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर किया सीज, जनहानि की आशंका होने पर की कार्रवाई, वाहन संचालकों में मचा हड़कंप

हरदोई। पाली थाना पुलिस ने रामलीला चौराहे से पांच ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों को पकडकर सीज कर दिया है। प्रत्येक ट्राली पर चार से पांच लोग लेटे थे, जिससे पुलिस को जनहानि की आशंका हुई और ट्रैक्टर चालक वाहन से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहनों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि रविवार को दोपहर में कस्बे के रामलीला चौराहे से पांच ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया है, ट्रालियों में ईंटें भरी हुई हैं। हर ट्राली में 4 से 5 व्यक्ति लेटे थे, जिससे पुलिस को जनहानि की आशंका हुई। साथ ही ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट नहीं मिली, कागजात मांगे गए तो वाहन चालक कागजात भी नहीं दिखा सके। इसके बाद सभी ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। सभी ट्रैक्टर ट्राली निगोही शाहजहांपुर से पाली और सवायजपुर जा रहे थे। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।