ट्रक ड्राइवरों को बेचता था गांजा ढाबा मालिक शराफत गिरफ्तार

बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने ढाबा मालिक शराफत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह ट्रक ड्राइवरों को गांजा बेचता था। उसके पास से 1,500 रुपये, 1.3 किलो गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी इज्जतनगर जयशंकर सिंह ने बताया कि सूचना टीम खजुरिया तिराहे के पास शंकर ढाबे पर पहुंची तो ढाबा मालिक थैली लेकर खिसकने लगा। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सैदपुर चुन्नीलाल निवासी शराफत बताया। शराफत के मुताबिक ढाबे में इतनी कमाई नहीं हो पाती जिससे वह खर्चे निकाल सके। इसलिए उसने साइड में गांजा बेचने का धंधा शुरू किया था।यहां आने वाले ट्रक ड्राइवरों को वह 60 से 80 रुपये में गांजा की पुड़िया बेचता है इज्जतनगर पुलिस ने कुछ दिन पहले जिन गांजा तस्करों को पकड़ा था, शराफत ने भी उन्हीं तस्करों से आठ हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा खरीदा थापुलिस शराफत के ने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे भेज जेल दिया। बेटों पर लगा गैंगस्टर, भोजीपुरा में भी चला रहे धंधा शराफत का पूरा परिवार गांजा और स्मैक तस्करी के धंधे से जुड़ा है। शराफत के दो बेटों दानिश व मोनिस पर भी एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर भी लग चुका है। इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शराफत से पूछताछ में जानकारी मिली कि उसके परिजनों के भोजीपुरा में आस पास कई ढाबे हैं। उन ढाबों पर भी ट्रक चालकों को गांजे की पुड़िया की सप्लाई दी जाती है।