शादी के दिन युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, बाल कटाने की बात कहकर घर से निकला था, टुकड़ों में शव देखकर परिजनों में मचा कोहराम

हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र में अनंग बेहटा गांव के पास रेलवे लाइन के अप ट्रैक पर गुरुवार की दोपहर एक युवक का शव कई टुकड़ों में पड़ा देखा गया। जिसने काली पैंट और टी शर्ट के अलावा एक हाथ में कड़ा पहन रखा था। घटना का पता होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की जामा तलाशी ली और घटना की जांच पड़ताल शुरू की हालांकि इस दौरान पुलिस को पहचान का कोई सुराग नहीं मिला था। जिससे उसकी पहचान हो सकें, पुलिस ने शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था।

बता दें कि गुरुवार के दिन अनंग बेहटा के पास रेलवे लाइन के अप ट्रैक पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई थी। जिसकी पहचान जनपद के थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव मरकहा मजरा भड़ायल के निवासी सौरभ 25 पुत्र इंद्रपाल के रूप में हुई हैं। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की शादी गुरुवार को थी, बारात जाने की तैयारी हो गई थी, बाजा डीजे गाड़ी आदि भी शादी जाने के लिए सब तैयार होकर घर पर आ गए थे। बारात जाने से पहले युवक बाल कटाने की बात कह कर घर से निकला था। बारात जाने को तैयार थी, सौरभ के घर में न होने से परिजनों ने तलाश शुरू की, रात भर तलाश के बाद सुबह सूचना मिलने पर परिजन मोर्चरी पहुंचे तब सौरभ का शव टुकड़ों में देख परिजन दंग रह गए। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और दोनों परिवारों की खुशियां मातम बदल गई है।