भाजपा विधायकों ने पूर्व सांसद सी आर चौधरी को राज्यसभा से टिकट देने की मांग की

भाजपा विधायकों ने पूर्व लोकसभा सांसद सीआर चौधरी को राज्यसभा भेजने की मांग उठाई
नागौर से पूर्व लोकसभा सांसद सी आर चौधरी को भारतीय जनता पार्टी में ही वर्तमान और कुछ पूर्व विधायकों ने राज्यसभा में भेजने की मांग उठा दी है।

इस बात को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में विधायक रूपाराम, पूर्व विधायक अजय सिंह किलक समेत सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने BJP अध्यक्ष सतीश पूनिया और राष्ट्रीय संगठन सहमंत्री वी सतीश के सम्मुख मिलकर पूर्व सांसद चौधरी को अप्रैल में होने वाले 3 सीटों के राज्यसभा चुनाव में राज्यसभा भेजने के लिए मांग की है।

सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ विधायक रूपाराम और पूर्व विधायक अजय सिंह किलक ने पहले भाजपा (BJP) अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुख्यालय में ही गार्डन में मुलाकात की और उसके बाद वी सतीश से उनके खुद के कार्यालय में जाकर मुलाकात कर अपने मांग रखी।