एएसपी आवास के पास नाले में मिला युवक का शव, पता लगते ही आसपास के लोगों में मचा हड़कंप, नहीं हो सकी पहचान

हरदोई। शहर के डीएम चौराहा के पास स्थित एएसपी पश्चिमी के सरकारी आवास के पास नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। वीआईपी इलाके में शव मिलने की घटना से एक्शन में आई पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि शहर के डीएम चौराहा के पास (स्वर्ण जयंती चौक) के नाले में एक शव स्थानीय लोगों ने पड़ा देखा। इसकी सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। नाले में शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिस नाले में शव पड़ा हुआ था,उसी के पास एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह का सरकारी आवास है। इसका पता चलते ही आनन-फानन में वहां पुलिस का अमला इकट्ठा हो गया। शव को नाले से बाहर निकाला गया। काफी देर तक पुलिस ने प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस शव की शिनाख्त की हर मुमकिन कोशिश में जुटी है। फिर भी इसे लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की अटकलें जारी है।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली के डीएम चौराहा के पास नाले में एक युवक का शव मिला है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है,प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि शराब के नशे में गिरकर उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव नाले से निकलवाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।