विकास खंड डीह में सहकारिता सम्मेलन का आयोजन संपन्न

रायबरेली।जनपद के डीह विकास खंड के परशदेपुर मटियारवा चौराहा स्थिति मैदान में सहकारिता सम्मेलन का भव्य आयोजन था।जिसमे केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने शिरकत की।केंद्रीय मंत्री ने अपने वक्तव्य लोकसभा के एक एक लोगों को अयोध्या दर्शन कराने का ऐलान किया है और ग्रामीणों को रोज़ी रोटी से जोड़ने के लिए सौ करोड़ रुपये की लागत से सहकारी डेयरी खुलवाने का भी वायदा किया है।केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी पूर्व कांग्रेस शासन के विकास को आड़े हाथ लिया और विपक्षियों द्वारा अयोध्या श्री राम मंदिर को लेकर भाजपा शासन पर उंगली उठा रहे थे,लेकिन भाजपा की सरकार ने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का सपना साकार कर प्राण प्रतिष्ठा भी किया और विपक्षियों की जबान पर ताला लगा।वर्षों पुराना देश वासियों का सपना पूरा हुआ,हर गरीब,वृद्ध और महिलाओं को श्री राम लला के दर्शन जरूर कराएंगे।इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने जिला कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह और विधायक अशोक कोरी से मिलकर श्री राम लला के दर्शन कराने की कमान दी।वहीं जिला कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने जिले में सहकारिता के बढ़ते हुए कदमों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जिले के सहकारिता विभाग में आज़ादी के बाद पहली बार पचांस लाख का शुद्ध मुनाफ़ा हुआ है,जो बढ़कर आगे दो करोड़ हो सकता है।कोऑपरेटिव अध्यक्ष की इस जानकारी से उत्साहित केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने इलाके में सौ करोड़ की लागत से दूध डेयरी खोलने का ऐलान कर दिया।इस दौरान स्मृति जुबिन ईरानी ने कई करोड़ की लागत से दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।कार्यक्रम में सलोन विधायक अशोक कोरी,पूर्व विधायक गजाधर सिंह,सहित सहकारी बैंक के डायरेक्टर सहित शाखा प्रबंधक गण मौजूद रहे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के जिला पंचायत सदस्य व सबसे कम उम्र के कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह युवाओं के साथ मौजूद रहे।सहकारिता सम्मेलन में भाग लेने के लिए जनपद के कोने कोने से आम लोगो का हुजूम पहुंचा।इस दरम्यान जितेंद्र सिंह अरखा,खुर्रुमपुर सचिव विधाशंकर तिवारी,सराय सहिजन सचिव रामकुमार, शैलेंद्र सिंह उर्फ कुल्ला सिंह खुर्रमपुर सहकारी समिति प्रशासक,इंद्रसेन सिंह पूर्व प्रशासक सहकारी समिति सराय सहिजन,राजेंद्र पटेल,प्रशांत सिंह,दयाराम जोशी,शंकर,राजकुमार दुबे,हरिमोहन सविता,राजकुमार वर्मा,संतोष साहू,विनय साहू,अर्जुन वर्मा सहित लाखों की संख्या में मौजूद रहे।