पीलीभीत में मधुमक्खियों के हमले में खेत पर गन्ने की बुवाई कर रहे हैं किसान की हुई दर्दनाक मौत,कई लोग हुए घायल,सूचना पर पहुंचे गन्ना विकास राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार,प्रकट की शोक संवेदना।

बिग ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

मधुमक्खियों के हमले में खेत पर गन्ने की बुवाई कर रहे हैं किसान की हुई दर्दनाक मौत,कई लोग हुए घायल,सूचना पर पहुंचे गन्ना विकास राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार,प्रकट की शोक संवेदना।


पीलीभीत में जंगली मधुमक्खियों ने खेत पर गन्ने की बुबाई करने गए 42 वर्षीय किसान नरेंद्र पाल उर्फ अखलेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खुंडारा थाना जहानाबाद,पीलीभीत पर हमला का उतारा मौत के घाट।

जबकि मधुमक्खियों के हमले में ओमपाल,कपिल,संजीव,देव गंगवार हुए घायल।

बताया गया है दोपहर लगभग 3:30 बजे के समय खेत पर काम कर रहे लोगों का मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया था, जिसमें नरेंद्र उर्फ अखिलेश नामक किसान की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

मृतक नरेंद्र गंगवार के घर मचा कोहराम।

पूरी घटना की जानकारी मृतक के चाचा तेजबहादुर गंगवार ने मीडिया को दी।

मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और मृतक अपने पीछे पत्नी मधुबाला,पुत्री पूर्णिमा,पुत्र मयंक गंगवार को छोड़ गए हैं।

मृतक की पत्नी मधुबाला गांव में ही आंगनबाड़ी सहायिका है।

जानकारी होने पर गन्ना विकास एवम चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार मृतक नरेंद्र गंगवार के घर पहचे,परिजनों को धैर्य रखने की दी सांत्वना।

ग्रामीणों ने मंत्री संजय गंगवार से कहा घटना की सूचना दी मगर मौके पर नहीं पहुंचा हल्का लेखपाल रामस्वरूप।

गन्ना विकास चीनी मिले राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को जानकारी होने पर एसडीएम सदर देवेंद्र को दिए हल्का लेखपाल रामस्वरूप को तत्काल ग्राम से हटाने के निर्देश।

थाना जहानाबाद पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा।

पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खुंडारा का मामला।