पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश

बरेली आंवला में काफी समय से लगातार हो रहे वाहन चोरी के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर चोरी गये वाहनों की बरामदगी हेतु अभियान चलाया आज शनिवार को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी आंवला नीलेश मिश्र व प्रभारी निरीक्षक आंवला राजकुमार शर्मा द्वारा वाहनों चोरों के विरुद्ध थाना स्तर से गठित की गई। टीम में उप निरीक्षक मोहित चौधरी व उप निरीक्षक अतरपाल सिंह मय पुलिस बल द्वारा देवीपुल बदायूं रोड कस्बा ब थाना आंवला के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखर की सूचना के आधार पर चार व्यक्तियों को पकड़ लिया राकेश पुत्र होरीलाल, यशपाल पुत्र कुंवरसेन, प्रदीप पुत्र जय हिंद सिंह अजीत पुत्र भागीरथ चारों मोटर साइकिल बरामद की गई अभियुक्तगणो की बरामद मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर को थाना आंवला पुलिस टीम द्वारा ई-चालान एप से चेक किया।पूछताछ के दौरान अन्य भी चोर पकड़े गए चारों अभियुक्त गणों से पूछताछ पर बताया कि हम लोग बदायूं व बरेली के आसपास के थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करके नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं पुलिस ने आठ वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनसे 16 मोटर साइकिल बरामद की गई आठ चोर गिरफ्तार राकेश पुत्र होरीलाल निवासी मडियाभासी थाना कुंवरगांव यशपाल पुत्र कुंवरसेन निवासी ग्राम कैली थाना कुंवर गांव, दया शंकर पुत्र तालेवार निवासी ग्राम कैली थाना कुंवर गांव, अवधेश सिंह पुत्र नरेश सिंह ग्राम कैली थाना कुंवर गांव, मनीष पाल पुत्र प्रताप सिंह निवासी कैली थाना कुंवरगांव, जहीर पुत्र बेचे निवासी ग्राम घटपुरी थाना बिनावर अजीत पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम मडियाभासी थाना कुंवर गांव पुलिस ने गहनता से पूछताछ में बताया चोरों का मुख्य सरगना राकेश पुत्र होरीलाल है उसने बताया मेरे पास कोई कार्य नहीं है मैं बेरोजगार हूं मैं मोटरसाइकिल अन्य थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की है और उसे 15 हजार से 20 हजार में बेच देते हैं अभियुक्त गणों के विरुद्ध गैंग पंजीकरण गैंगस्टर एवं एच०एस० की कार्रवाई की गई है गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा उपनिरीक्षक मोहित चौधरी अतरपाल सिंह, हैडकांस्टेबल विनोद कुमार, शमशेर अली, अरुण कुमार, कांस्टेबल मोनू कुमार,कुलदीप कुमार, अजय कुमार ,पंकज कुमार, मोहित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।