फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे इंजीनियर ने गोली मारकर की आत्महत्या

बरेली फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मढ़ीनाथ निवासी सेवानिवृत्त दरोगा प्रेम प्रकाश ने बदायूं रोड के पास तिरुपति विहार कॉलोनी में मकान बनवाया है। पूरा परिवार यही रहता है। उनका छोटा बेटा सोनू (30) सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार रात 8:30 बजे सोनू मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में थे, जबकि माता पिता व छोटी बहन नीचे थे। इसी दौरान एकाएक गोली चलने की आवाज आई तो सभी लोग ऊपर कमरे की ओर भागे। वहां सोनू खून से लथपथ पड़े थे। कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया सूचना पर पहुंचे करगैना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र देशवाल ने कमरे में पड़े तमंचे व खोखे को कब्जे में ले लिया पूछताछ में पिता ने पुलिस को बताया कि सोनू दो साल से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था। कीमो कराने के लिए एक-दो दिन में दिल्ली जाना था। परिवार वालों ने सोनू को काफी धैर्य बंधाकर रखा था कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे। वह घर से ही किसी निजी कंपनी के लिए काम भी करते थे। एकाएक वह ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेंगे, परिवार में किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था।